Blog

Dear Comrade का बनेगा हिंदी रीमेक, लीड रोल के लिए इन एक्टर्स के नाम चर्चा में

साल 2019 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ (Dear Comrade) एक बार फिर सुर्खियों में है। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा स्टारर इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था। अब खबर है कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाए जाने की तैयारी चल रही है।

हिंदी रीमेक पर काम शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स को ‘डियर कॉमरेड’ की कहानी हिंदी दर्शकों के लिए भी बेहद प्रासंगिक लगती है। फिल्म की इमोशनल लव स्टोरी, गुस्सा, संघर्ष और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषय आज भी उतने ही असरदार हैं, इसी वजह से इसके हिंदी वर्जन पर काम शुरू किया गया है।

लीड एक्टर्स को लेकर नया अपडेट

हिंदी रीमेक में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जगह नए चेहरों को कास्ट किए जाने की चर्चा है। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार,

  • मेल लीड के लिए एक युवा और इंटेंस इमेज वाले एक्टर के नाम पर विचार चल रहा है
  • वहीं फीमेल लीड के लिए नेचुरल एक्टिंग और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस वाली एक एक्ट्रेस को चुना जा सकता है

हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से ऑफिशियल कास्टिंग अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

क्यों खास थी ‘Dear Comrade’?

‘डियर कॉमरेड’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं थी, बल्कि यह

  • गुस्से और इमोशंस से जूझते एक युवक
  • और एक महिला क्रिकेटर के आत्मसम्मान व संघर्ष
    की कहानी थी। विजय देवरकोंडा की इंटेंस परफॉर्मेंस और रश्मिका मंदाना की सादगी को दर्शकों ने काफी सराहा था।

कब शुरू होगी शूटिंग?

रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्रिप्ट पर काम लगभग पूरा हो चुका है और 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। रिलीज़ डेट और स्टारकास्ट को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है।

👉 फैंस के लिए एक्साइटमेंट डबल है, क्योंकि एक इमोशनल और पावरफुल साउथ फिल्म अब बॉलीवुड अंदाज़ में बड़े पर्दे पर लौटने वाली है।

Related posts

Cold wave in Delhi: दिल्ली में पारा 4.6 डिग्री तक लुढ़का, NCR में अचानक बारिश से बढ़ी ठंड, जानिए मौसम का पूरा हाल

Uttam

Here’s a clean, blog-ready rewrite of the news in a professional market tone:

Uttam

From Silence to Shock: Why Crude Oil Could Be the Next Major Commodity Repricing

Uttam

Leave a Comment