BlogInvestingPersonal FinanceStock MarketUnited States

IPO Listing: ₹70 का शेयर ₹133 पर लिस्ट, पहले दिन ही 90% का दमदार रिटर्न

Shyam Dhani Industries SME IPO ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री करते हुए निवेशकों को पहले ही दिन जबरदस्त मुनाफा दिलाया। कंपनी का शेयर ₹70 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹133 पर लिस्ट हुआ, यानी लिस्टिंग के साथ ही करीब 90 प्रतिशत का रिटर्न मिला।

इस SME IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। 22 से 24 दिसंबर के बीच खुले इस इश्यू को कुल मिलाकर 918 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है। खासतौर पर गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की ओर से भारी मांग देखने को मिली, जहां यह श्रेणी 1,613 गुना तक सब्सक्राइब हुई।

आईपीओ की रिकॉर्डतोड़ सब्सक्रिप्शन और मजबूत लिस्टिंग से साफ है कि बाजार में SME शेयरों को लेकर निवेशकों का भरोसा बरकरार है। लिस्टिंग गेन के बाद शुरुआती निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ है, जबकि आगे शेयर की चाल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और बाजार के रुझान पर निर्भर करेगी।

कुल मिलाकर, Shyam Dhani Industries का यह IPO उन निवेशकों के लिए यादगार साबित हुआ है, जिन्होंने इश्यू के दौरान दांव लगाया था।

Related posts

Foreign Investors’ Equity Custody Declines as Share Hits 14-Year Low

Uttam

Hind Copper, Hindalco, NALCO Shares Jump Up to 6% on Soaring Metal Prices; Nifty Metal Hits Fresh Record High

Uttam

India Trade Deal Not Finalised Because PM Modi Did Not Call Trump, Claims US Commerce Secretary

Uttam

Leave a Comment