Abhishek Gupta
JANUARY 12, 2026 / 11:54 AM
Budget 2026 Expectations Live: 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, बजट से पहले चुनिंदा सेक्टरों में खरीदारी की उम्मीद
Budget 2026 Expectations Live: आम बजट 2026 को लेकर बाजार और इंडस्ट्री दोनों में हलचल तेज हो गई है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। बजट से पहले एक्सपर्ट्स का मानना है कि चुनिंदा सेक्टरों में निवेशकों की खरीदारी देखने को मिल सकती है।
EY के मुताबिक, बजट 2026 में सरकार का मुख्य फोकस मजबूत आर्थिक विकास दर को बनाए रखने, टैक्स से जुड़ी अनिश्चितताओं को कम करने और निवेश को बढ़ावा देने पर रहेगा। खास तौर पर डायरेक्ट टैक्स फ्रेमवर्क में कई अहम बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे टैक्सपेयर्स और कॉरपोरेट सेक्टर दोनों को राहत मिल सकती है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार के बजट में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपेक्स, MSME, रेलवे और ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स पर खास ध्यान दिया जा सकता है। साथ ही, निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए टार्गेटेड इंसेंटिव्स और पॉलिसी सपोर्ट की भी संभावना है।
मार्केट एनालिस्ट्स मानते हैं कि बजट से पहले सरकार की ग्रोथ-फ्रेंडली अप्रोच को देखते हुए कुछ सेक्टर्स में पोजिशनिंग शुरू हो सकती है। हालांकि, ग्लोबल संकेतों और महंगाई से जुड़े आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है।
जैसे-जैसे बजट की तारीख नजदीक आएगी, इनकम टैक्स स्लैब, कैपिटल गेन टैक्स, स्टैंडर्ड डिडक्शन और टैक्स कंप्लायंस से जुड़े सुधारों को लेकर उम्मीदें और तेज हो सकती हैं।
